NEWSPR डेस्क। आज सुबह 8 बजे से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने कटिहार मतदाता के तौर पर सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर अपना मतदान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विकास के लिए मतदान जरूरी है।
बता दें कि वोटिंग के लिए बिहार के सभी 534 प्रखंडों में बूथ स्थापित किए गए हैं। विधान परिषद की इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट