डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का दावा, पूर्व महापौर की हत्या में शामिल अपराधी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे, कटिहार में परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कटिहार परिभ्रमण के अवसर पर नगर निगम के पूर्व महापौर स्वर्गीय शिवा पासवान के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की एवं दु:ख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना दी तथा ढ़ाढ़स बंधाया। उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस तेजी से तफ्तीश कर रही है।


गौरतलब है कि 29 जुलाई की रात्रि में अपराधियों ने गोली मारकर कटिहार नगर निगम के पूर्व महापौर शिवा पासवान की हत्या कर दी थी। आज कटिहार पहुंचकर उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद स्व० शिवा पासवान के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ उपमुख्यमंत्री के काफिले में मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय शिवा पासवान के भाई, उनकी माताजी, पत्नी एवं अन्य परिजनों से बंद कमरे में मुलाकात कर घटना के विषय में विस्तार से जानकारी ली एवं सख्त कार्रवाई भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में शामिल अपराधी शीघ्र ही बेनकाब होंगे एवं चिन्हि्त करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस तेजी से जांच कर रही है। उन्होंने परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि इस घटना के सभी दोषी अपराधी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। सुशासन की सरकार में कानून को हाथ में लेने वाले लोग किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस स्पीडी ट्रायल कराकर शीघ्र इस पूरे मामले का उद्भेदन करेगी।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, पूर्व विधान पार्षद् श्री अशोक अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष श्री बबन झा, श्री वीरेंद्र यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के श्री विमल सिंह बेगानी, पूर्व उपमहापौर श्री मंजूर खान, पूर्व उप महापौर श्री सूरज राय, भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री चंद्रशेखर जायसवाल, श्री राकेश चौधरी, श्री पप्पू गुप्ता, श्री नीतू जयसवाल, श्री परिमल झा, श्री उमेश सिंह, श्री अभिषेक सिंह, श्री मंटू शाह सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Share This Article