NEWSPR डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के भागलपुर जिला के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर वीरेंद्र पासवान की हत्या आतंकवादियों की कायराना करतूत है। उन्होंने कहा कि बिहार के रहने वाले वीरेंद्र पासवान श्रीनगर में पानीपुरी बेचने का काम करते थे एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार रेहड़ी-पटरी करने वाले स्ट्रीट वेंडरों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के माध्यम से उनके व्यवसाय में सुगमता की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा माखनलाल बिंदरु एवं मोहम्मद शफी उर्फ सोनू को भी आतंकवादियों ने अपने कायराना हमले का शिकार बनाया है। उन्होंने कहा कि बौखलाहट में गई यह कार्रवाई आतंकवादियों की बुजदिली है। घटना में शामिल आतंकवादियों से सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने आतंकवादियों की इस कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना की।
उन्होंने कहा कि इस कायराना कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर के अमन-चैन पसंद लोग घबराने वाले नहीं हैं। जम्मू कश्मीर के विकास के प्रति समर्पित लोग केंद्र सरकार द्वारा लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयास को देख और समझ रहे हैं। विपक्ष के लोगों को भी इस घटना की निन्दा करनी चाहिए थी, परन्तु विपक्ष का मौन इस बात को दर्शाता है कि घाटी के लोगों के अमन-चैन और तरक्की से उनका वास्ता नहीं है।