उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नगर विकास आवास विभागीय पदाधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नगर विकास एवं आवास विभाग के विभागीय पदाधिकारियों के साथ क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के समुचित अनुश्रवण के लिए प्रमंडल स्तर पर विभाग के पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित प्रमंडलीय नोडल पदाधिकारी स्वच्छता, जल-जमाव की निकासी सहित अन्य विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा प्रतिमाह सुनिश्चित करें। संबंधित नोडल पदाधिकारी हर महीने एक बार प्रमंडल जाकर एवं दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की समुचित अनुश्रवण के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं, ताकि नगरीय सुविधाओं बेहतरी हो सके।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी शहरी निकायों में वेंडिंग जोन को चिन्हि्त करने के निर्देश पूर्व में दिए गए हैं, इसे सुनिश्चित कराते हुए पात्र व्यक्तियों को आवंटित करने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं बैठक के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के प्रबंध निदेशक रमन कुमार सहित विभागीय विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article