NEWSPR डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद आज किशनगंज पहुंचे जहां उन्होंने SENSEZA प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया । बता दें कि निजी क्षेत्र में जिले का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। शहर के पूरब पल्ली में निजी प्रोजेक्ट का विधिवत शुंभारंभ किया। इस मौके पर डिप्टी ने कहा कि यह बदलते और बढ़ते बिहार की तस्वीर है। साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने आधार भूत संरचना के क्षेत्र में जो कार्य किया है उसके कारण निवेशक बिहार में निवेश कि इच्छा प्रकट कर रहे है। वहीं उन्होने कहा कि किशनगंज और ठाकुरगंज में चाय, रियल स्टेट सहित अन्य क्षेत्रो में बड़ी संभावनाएं हैं और वो संभावनाएं अब आकर ले रही है ।
इस प्रोजेक्ट में वो तमाम सुविधाएं जिलेवासियों को मिलने वाली है जिसके लिए उन्हें सिलीगुड़ी या फिर अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डॉ सुब्रत प्रसाद ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और उनका सपना था कि अपने गृह जिले को कुछ नया आयाम दे। वहीं डॉ सचिन प्रसाद ने कहा कि सिलीगुड़ी ही नहीं अपितु पटना में भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसमें मॉल होटल के साथ आवासीय फ्लैट दिया जा रहा है। वहीं इस मौके पर निर्भरता मान एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जयसवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट