TRAIN DERAIL: एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस हुई डीरेल, कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना, रूट की कई ट्रेनें कैंसिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नासिक के पास ट्रेन हादसा हो गया। जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से यात्रियों में अफरा तफरी मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम राहत कार्य में जुट गई और यात्रियों को वहां से निकालने का प्रयास में लग गई। इस घटना के बाद कई ट्रेनें इस रूट पर कैंसिल कर दी गई है।

इसके साथ ही कई ट्रेनों का रुट भी बदल दिया गयाहै। हालांकि रेलवे ने किसी भी यात्री के मौत की बात को खारिज किया है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रविवार की दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ है। डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।

यह ट्रेन मुंबई से जयनगर की ओर ट्रेन जा रही थी। हादसे की सूचना के तुंरत बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंची है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रेन के डिरेल होने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी।

रेलवे के अध‍िकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ये सीएसएमटी में 022-22694040 और 022-67455993, नासिक रोड में 0253-2465816, भुसावल में 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष के लिए 54173 हैं

Share This Article