कही अनदेखी ना पर जाये महंगी, अपील के बावजूद पटना के चर्चों में लगने लगी भीड़, गेट के बाहर कैंडिल जलाने पहुंच रहे है लोग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना अपील के बावजूद क्रिसमस पर पटना के गिरिजाघरों के बाहर भीड़ लग रही है। लोग सुबह से ही कैंडिल जलाने पहुंच रहे हैं। सुबह-सुबह सब्जी बाग स्थित कैथोलिक चर्च में लोगों की भीड़ दिखी। लोग गेट के बाहर ही कैंडिल जला रहे हैं और फोटो ले रहे हैं।

धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है। कोरोना के कारण इस साल क्रिसमस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे हैं। सादगी के साथ मास प्रेयर दो शिफ्ट में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के कारण श्रद्धालुओं से गिरिजाघर में कैंडिल नहीं जलाने की अपील की गई थी।

चर्च के गेट पर बड़े-बड़े अक्षरों में गिरिजाघर के बंद होने की बात लिखी है, बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं। कोरोना को दरकिनार कर यहां कैंडिल जलाने के लिए भीड़ लगा रहे हैं। गेट के बाहर जो नोटिस टंगी है, उसमें श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर कैंडिल जलाने नहीं आएं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article