News PR Live
आवाज जनता की

शराब बंदी के बावजूद सप्लाई होती है अंग्रेजी शराब, भारी मात्रा में ट्रक में रखे अंग्रेजी शराब को पुलिस ने की जब्त, जाँच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के शराबबंदी का पोल एक बार फिर खुला है। बिहार सरकार लगातार शराबबंदी की बाते करते रहती है। लेकिन राजधानी पटना के बिक्रम में शराबबंदी की पोल खुल गई है। बिक्रम पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वहीं बताते चले की जब्त अंग्रेजी शराब की बोतले की फिलहाल गिनती नहीं की गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में ट्रक पर लोड कर सप्लाई के लिए जा रही थी। तभी बिक्रम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

जिसके बाद बिक्रम थाना अध्यक्ष के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और अंग्रेजी शराब लदी ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। वहीं बिक्रम पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में शराब पकरना ये कोई नई बात नहीं है। बिक्रम इलाके में आए दिन शराब कि बरी-बरी खेप बरामद की जाती है। लेकिन शराब माफिया मानने को तैयार नहीं रहते। वहीं भारी मात्रा में बरामद शराब ही दर्शाता है कि बिहार में किस तरह से शराब बंदी है। अब देखने लाजमी होगा कि शराब तस्कर को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.