भागलपुर में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, आचार संहिता हटते ही डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

Jyoti Sinha

भागलपुर आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद भागलपुर में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर अब प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है समीक्षा भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगने के कारण कई योजनाओं और विकास कार्यों की गति धीमी हो गई थी। कई फाइलें भी प्रक्रिया में अटकी थीं लेकिन अब आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दे दिया गया है डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिले में बहुत कम फाइलें पेंडिंग हैं और जो भी लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर विभाग अपने-अपने कार्यों की गति बढ़ाए और समयसीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करे।
प्रशासनिक बैठक के साथ ही यह संकेत साफ है कि अब भागलपुर में ठप पड़े विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलने वाली है

Share This Article