झारखंड में पुलिस को बड़ी सफलता, देवघर से पकड़े गये 16 साइबर अपराधी

Patna Desk

झारखंड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवघर में 16 साइबर अपराधी पकड़े गये हैं। उनके पास से 20 से अधिक मोबाइल, 30 से अधिर सीम कार्ड कई एटीएम और पासबुक बरामद किया गया है। देवघर अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई थाना इलाके में एक साथ पुलिस ने छापेमारी की और कार्रवाई करते हुए 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने देवघर जिले में मारगोमुण्डा, सारठ, पालाजोरी, सारवां, पथरड्डा और मधुपुर में छापेमारी की है। उत्तम कुमार दास, सुबोध दास, राजीव दास, राजेन्द्र दास, रजत कुमार राय, कोटील मंडल, अरविन्द मंडल, राजू मंडल, कपील दास, रंजीत मंडल, मो आलम, परवेज आलम, राजू दास, मिथुन कुमार दास, कैलाश महरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम और पासबुक बरामद किया गया है।

Share This Article