सूप पर चढ़ने वाले पकवान ठेकुआ और कसारा को तैयार करने में जूटे श्रद्धालु

Patna Desk

भागलपुर लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन श्रद्धालु और छठवर्ती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे, जिसको लेकर प्रसाद के रूप में सूप पर चढ़ने वाले पकवान ठेकुआ और कसारा को तैयार करने में श्रद्धालु और छठवर्ती पूरी नियम, निष्ठा और पवित्रता के साथ जुट चुके हैं.

भागलपुर के खंजरपुर मिश्रा टोला की रहने वाली संध्या मिश्रा देश के अलग अलग राज्यों के रहने वाले 69 परिवारों का 140 सूप का पूजा कर रही है, जिसको लेकर सुबह से ही उनके घर पर उत्सव के माहौल में पकवान तैयार किया जा रहा है, पूरी नियम निष्ठा के साथ पकवान तैयार कर रहे हैं श्रद्धांलुओं .

Share This Article