दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर के गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाते हैं। यानी कल से नवरात्र (दुर्गा पूजा) की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर आज भागलपुर में महालया के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर घरों की ओर निकल रहे हैं।

गंगा स्नान को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल के साथ साथ एसडीआरएफ की टीम को वोट के साथ गंगा नदी में गस्ती के लिए लगाया गया है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं प्रशासन ने विक्रमशिला सेतु पर देर रात से ही भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है। जो बुधवार की नौ बजे सुबह तक रहेगा। वही गंगा स्नान के दौरान कहीं से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नजर नहीं आ रहा है।

Share This Article