जहरीली शराब कांड पर बोले डीजीपी आलोक राज,दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Patna Desk

जहरीली शराब कांड पर डीजीपी आलोक राज ने बयान दिया है कि इस घटना में अब तक लगभग 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सिवान में 20 और सारण में चार मौतें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सारण के मसरख और सिवान के भगवान बाजार क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हैं।डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है, और पुलिस मौके पर कार्रवाई करने के लिए मौजूद है.

एसपी और डीआईजी प्रभावित क्षेत्रों में खुद जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। संदिग्धों को हिरासत में लिया जा रहा है, और अब तक 9 से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनकी पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह स्थिति दिखाती है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में त्वरित और प्रभावी कदम उठा रहा है, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Share This Article