बेतिया में अचानक पहुंचे डीजीपी, कटरा गांव का किया दौरा

Sanjeev Shrivastava


दीपक कुमार, बेतिया
बेतिया: अपने खास अंदाज के लिए जाने जानेवाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। डीजीपी सोमवार को पश्चिम चंपारण के एक गांव में पहुंचे जहां गवई अंदाज में दिखे और लोगों से बात की। दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सोमवार की सुबह अचानक पश्चिम चंपारण के गौनाहा स्थित कटरा गांव पहुंचे।

डीजीपी का स्वागत गांव के लोगों ने जमकर किया। इस गांव की खासियत यह है कि आजादी के बाद से आज तक यहां पुलिस में कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं की गई है, न तो थाने में कोई एफआईआर दर्ज है और न ही कोर्ट में कोई केस। इस गांव में पहुंचकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गदगद नजर आए और उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच बैठकर पहले जांता भी चलाया, बाद में डीजीपी रोटी, नमक और मिर्च लेकर उसका स्वाद भी चखते नजर आए।

आधे घंटे के दौरे में डीजीपी ने गांव में घूम-घूम कर जायजा लिया। इस दौरान वे हरिनारायण महतो की पत्नी चंपा देवी के घर गये। उनके मिट्टी के घर की खूब तारीफ करते हुए उन्होनें कहा कि यह मिट्टी का होते हुए भी काफी साफ-सुथरा है। इससे बीमारी दूर रहेगी। गांव के मुखिया सुनील कुमार गढ़वाल ने बताया कि डीजीपी ने अपने इस संक्षिप्त दौरे में गांव में घूम-घूम कर लोगों से बात की। डीजीपी ने इस गांव को आदर्श गांव का दर्जा देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि शायद ही भारत मे ऐसा कोई गांव होगा, जहां आज तक कोई केस मुकदमा नहीं हुआ हो। डीजीपी ने इस गांव के लोगों को धन्यवाद दिया।

Share This Article