डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दिया रिया को करार जवाब, कहा रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं…

PR Desk
By PR Desk

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आया। जिसके बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और अब इस मामले में जांच सीबीआई करेगी।

बता दें आपको कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है और ये भी कहा है कि बिहार सरकार ने सीबीआई जाँच की जो सिफ़ारिश की थी, वो सही थी। कोर्ट ने ये भी कहा कि पटना में दर्ज एफ़आईआर में भी कुछ ग़लत नहीं है।

वहीं पटना में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बिहार के डीजीपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि बिहार पुलिस ने जो भी किया, वो सही था और क़ानून के दायरे में था।

पत्रकारों ने गुप्तेश्वर पांडे से रिया चक्रवर्ती के उस बयान के बारे में पूछा था, जिसमें रिया ने बिहार पुलिस की जाँच में राजनीति की बात की थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी ज़िक्र किया था। रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस की जाँच पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल की थी।

Share This Article