50 रुपए न देना पड़ा महंगा, कोचिंग के अंदर हुआ झगड़ा, बाहर सरेआम बरसाए बेल्ट; सिर पर लगे चार टांके

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया के कोशी कॉलेज रोड में एक कोचिंग सेंटर से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है जहाँ सरेआम गुंदागर्दी का नजारा देखने को मिला। छात्रों के एक गुट ने एक छात्र को घेरकर बेल्ट से जमकर पीट दिया। कारण 50 रुपए की रंगदारी न देना है। जब बीच बचाव में दूसरा छात्र आगे आया तो युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी।

दरअसल कोसी कॉलेज रोड में समीर नगर स्थित अशोक फिजिक्स नामक कोचिंग के पढ़ने वाले छात्रों की दूसरे छात्र के साथ कोचिंग के अंदर ही झगड़ा शुरू हुआ। इस दौरान कोचिंग के शिक्षक ने उन्हें लड़ाई-झगड़ा न करने की नसीहत देकर बाहर भेज दिया। मगर छात्रों का एक गुट और बाहर पहले से खड़े बाइक सवार युवक कोचिंग से बाहर निकलते ही दूसरे छात्र पर टूट पड़े। कई लड़कों ने मिलकर मानसी थाना सैदपुर गांव निवासी दिवेश कुमार को बेल्ट से मारना शुरू कर दिया।

इस घटना में पीड़ित छात्र के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के सदर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में चार टांके लगाए गए हैं। वहीं मामले में घायल छात्र के पिता ने स्थानीय थाना में एक छात्र सहित कई अज्ञात युवकों के खिलाफ रंगदारी सहित हत्या की नियत से जानलेवा हमला करने का केस दर्ज करवाई है।

इधर कोचिंग के बाहर हुए मारपीट की घटना के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कई आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन छात्रों को हिरासत में रखा गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article