News PR Live
आवाज जनता की

मास्क का प्रयोग न करने पर खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें, भरना पड़ सकता भारी जुर्माना

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। देश भर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं और अब ऐसा माना जा रहा हैं कि कोरोना कि दूसरी लहार की शुरुवात हो चुकी हैं। जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा हैं उसको लेकर सरकार काफी चिंतित हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये सारे राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ एक अहम बैठक की जहां उन्होंने कोरोना के बढ़ते केस और वैक्सीन के बारे में विचार विमर्श किया।

बुधवार को, भारत ने एक दिन में कुल 44,376 नए मामले दर्ज किये जिसके बाद अब कोरोनोवायरस के मामलों का दर 92,22,216 हो चूका हैं ,जबकि मरने वालों की संख्या 481 नई मृत्यु के साथ 1,34,699 हो गई हैं।

कोरोना के बढ़ते ग्राफ को ध्यान में रखते हुए तमाम राज्यों के सरकार ने कुछ कड़े दिशानिर्देश जारी किये हैं जिसके अंतर्गत लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

भारत की राजधानी नई दिल्ली में सरकार ने पिछले सप्ताह लोगों के मास्क ना पहनने पर और दो गज की दुरी का पालन ना करने पर जुर्माना 500 से बढ़ाकर 2,000 कर दिया। इससे पहले भी गुटखा खाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर सरकार जुर्माना लागू कर चुके हैं पर अब उसे भी बढ़ाकर 2,000 कर दिए गया हैं।

महाराष्ट्र की बात करे तो, बीएमसी के अनुसार जो लोग भी सार्वजनिक स्थान पर मास्क का उपयोग नहीं करते हुए पकड़े जायेंगे, उन्हें 200 रूपये भुगतान के तौर पर भरना होगा। इसके अलावा पुणे में 500 रूपये और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 1,000 देना होगा।

हरयाणा के गुड़गांव में मास्क न पहनने पर 2500 और अन्य छेत्रों में 500 का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा पंजाब में 500, केरला में 500 और तमिल नाडु में मास्क न पहनने पर 200 और सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पकडे जाने पर 500 का भरी जुर्माना भरना होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.