बढ़ते अपराध पर डीआईजी मनु महाराज ने की समीक्षा, गश्ती बढ़ाने का दिया निर्देश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीआईजी मनु महाराज के द्वारा जिले में बढ़ते अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की गई। साथ ही साथ ठंड के मौसम को देखते हुए गश्ती बढ़ाने का विशेष निर्देश दिया गया हैं। मनु महाराज गुरुवार को शेखपुरा पहुंचे। शेखपुरा पहुंचते ही उनका गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।

इस दौरान अपराध की समीक्षा भी की। अपराध की समीक्षा में उन्होंने कई निर्देश भी दिए और लंबित कांडों के निष्पादन पर सख्ती दिखाई। मीडिया से बातचीत में मनु महाराज ने कहा कि ठंड को देखते हुए रात्रि गश्ती बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया है। साथ ही साथ हाईवे गस्ती में भी लापरवाही को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

हाईवे गति में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अपराध डिटेक्ट करने में शेखपुरा पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है। अपराध होने के बाद उसे डिटेक्ट किया जा रहा है।

जिले में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं के बाद उसे डिटेक्ट कर लिया जा रहा है और अपराधी बच नहीं सकते।

Share This Article