DIG-SP ने DSP कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश, निरीक्षण के बाद जवानों ने DIG को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार ने तारापुर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व डीआईजी को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वो तारापुर एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे उनके साथ मुंगेर एस0पी0 जे0 जे0 रेड्डी भी मौजूद थे। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर संचिकाओं के रख – रखाव , संधारण आदि अहम कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए एसडीपीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही डीआईजी ने विभिन्न कांडों की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान भी उन्होंने एसडीपीओ को कई निर्देश दिए। उन्होंने एसडीपीओ के कार्य प्रणाली पर पुलकित होते हुए कहा कि इनके सजग और सचेत रहने से सभी सम्बंधित थानों का कार्य भी संतोषप्रद है।

कार्यालय निरीक्षण के पश्चात डीआईजी बारी – बारी से केस के आईओ को एवं थाना अध्यक्षों को उन्होंने कांडों के अनुसंधान के बावत कई निर्देश दिए। कहा कि विभिन्न लंबित कांडों को त्वरित गति से निबटाएं। विभिन्न कांडों में वांछित आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। कुर्की – जब्ती की कार्रवाई भी करें। उन्होंने एसडीपीओ सहित विभिन्न थानाध्यक्षों को पुलिस – पब्लिक संबंधों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया और कहा कि पुलिस – पब्लिक संबंध को बेहतर बनाकर हम अपराध पर नियंत्रण पा सकते हैं।

निरीक्षण के पश्चात डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के क्रम में कुछ त्रुटियां पाई गई है त्रुटियों को जल्द ठीक करने को कहा गया है,यहाँ का काम संतोष प्रद पाया गया है और अच्छा कार्य करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article