औरंगाबाद की सूर्यनगरी देव में आयोजित होने वाले चारदिवसीय कार्तिक छठ मेला की आज से शुरुआत हो गई है।भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने विधिवत इसका उद्घाटन किया।इस मौके पर मंत्री ने सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान भास्कर का जहां दर्शन पूजन किया वहीं पवित्र सूर्यकुण्ड के जल का आचमन भी किया।उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के लोग धन्य हैं क्योंकि आराध्य एवं साक्षात देव भगवान सूर्य की सेवा करने का मौका उन्हें मिला है।
उन्होंने भविष्य में देव तथा अन्य सौर स्थलों को लेकर सूर्य सर्किट बनाए जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मसौदा यदि सरकार के पास आता है तो सरकार उसे अवश्य देखेगी और जो किया जा सकता है ,सरकार जरूर पूरा करेगी।