पटना.भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के दिक्कत हो रही थी हमने विभाग से बात की और 3 महीने के लिए लोगों को हमने मोहलत दी है कि कागजात इकट्ठा कर ले.उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो और वह कागजात उपलब्ध करवा ले.
वही उन्होंने कहा कि समस्या के लिए ही हमने अपना नंबर जारी किया था बल्कि अगर कोई घूस लेता है तो हमें शिकायत करें उन्होंने कहा कि अब हम कॉल नहीं उठाएंगे क्योंकि विभाग ने नंबर जारी कर दिया है अब वह विभाग के नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं हमने बतौर मंत्री के रूप में 10 दिन तक के नंबर जारी किए थे.