NEWSPR DESK PATNA- बिहार में बजट सत्र जोरों पर है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदेश का ऐतिहासिक 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वहीं, आज बिहार बीजेपी के लिए बेहद खास दिन है। पूर्व राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हाल ही में उन्होंने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
प्रदेश बीजेपी परिषद की बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं परिषद प्रभारी मनोहर लाल खट्टर, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश शिरकत करेंगे। बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया होगी। दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रदेश परिषद की बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले, उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विधान पार्षद संजय मयूख उनके प्रस्तावक बने।
बता दें, दिलीप जायसवाल 2024 जुलाई में बिहार बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। वहीं 26 फरवरी 2025 को नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। अब वह विधिवत रूप से पार्टी के बिहार प्रदेश अधयक्ष बनेंगे।