फिर से बिगड़ी दिलीप कुमार की तबीयत, सांस लेने में हो रही है दिक्कत, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार को मंगलवार सुबह मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनको सांस से संबंधित शिकायत थी, जिस वजह से डॉक्टरों ने तुरंत उनके फेफड़ों की जांच की। जिसमें प्लयूरल एफ्यूशन का पता चला। इसके चलते उनके फेफड़ों के आसपास तरल पदार्थ जमा हो जा रहा है, जिस वजह से वो ठीक से सांस नहीं ले पा रहे। डॉक्टरों के मुताबिक प्रारंभिक इलाज के बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वो कब तक डिस्चार्ज होंगे, इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।

आपको बता दें कि दिलीप कुमार की उम्र 91 वर्ष की है, जिस वजह से उनके फेफड़ों अब ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं। इसी महीने 6 जून को भी उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब वो बाइलेटरल प्लयूरल एफ्यूशन से पीड़ित पाए गए थे। कुछ दिनों तक उनको अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद 11 जून को वो डिस्चार्ज हो गए। अब फिर से उनके फेफड़े के बाहरी प्लयूरल में तरह पदार्थ जमा हो गया है। साथ ही उनके शरीर में हेमोग्लोबिन का स्तर भी थोड़ा कम है। वैसे तो उनके परिवार ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो अभी आईसीयू में हैं।

दिलीप कुमार की देखभाल का जिम्मा उनकी पत्नी सायरा बानो पर है। वो उनका खास ख्याल रखती हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। जब देशभर में कोरोना महामारी फैली थी, तो उन्होंने दिलीप साहब के लिए खास इंतजाम किए थे। उस दौरान उनके परिवार में कई लोग संक्रमित हुए, लेकिन दिलीप साहब को कुछ नहीं हुआ। सायरा बानो दिलीप साहब को प्यार से कोहिनूर कहकर बुलाती हैं।

Share This Article