नाला निर्माण में की गई धांधली के कारण हो रहा जलजमाव-जिला पार्षद दिलीप साहनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत स्थित वार्ड 13 में नाला निर्माण को लेकर हो रहे विवाद का एक मामला सामने आया है। जहां इंजीनियर वार्ड सदस्य मुखिया की नाला निर्माण में भारी लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर कुछ वक्त पहले सड़क से 2 फीट ऊंचा नाले का निर्माण किया गया, वहीं जल निकासी ना होने से परेशान लोग प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक ज्ञापन सौंपकर सड़क जाम करने के लिए चेतावनी दे रहे हैं।

जल निकासी को लेकर स्थानीय जिला पार्षद दिलीप साहनी मुआयना करने पहुंचे तब देखा गया कि जल निकासी का जो रास्ता होना चाहिए था वह गलत तरीके से बनाया गया है। जिसक कारण चौड़ में करीब 5 फीट पानी जमा हो गया है और नदी से पानी नहीं निकल रहा है। जबकि नदी की पानी चौड़ की ऊंचाई से लगभग 10 फीट नीचे है।

वहीं जिला परिषद ने बताया कि अगर उजियारपुर प्रखंड के प्रशासन इस ओर ध्यान दें तो हम उम्मीद करते हैं कि लगभग 3 फीट पानी आसानी से इस रास्ते से निकल जाएगा। वहीं मौके पर युवा समाजसेवी अर्जुन सहनी, प्रदीप सहनी, चंदन कुमार, विनय कुमार सिंह के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

समस्तीपुर से संवाददाता प्रियांशु कुमार

Share This Article