अब स्वस्थ हैं दिलीप कुमार, सायरा बानो ने ट्वीट कर दी जानकारी

Rajan Singh

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा था। अब उनकी की हालत में सुधार आया है, इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे पहले से काफी बेहतर हैं। इसकी पुष्टि सायरा बानो ने की है। उन्होंने बताया कि वे अब ठीक हो रहे हैं और उन्हें रविवार को डिस्चार्ज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। सायरा बानो ने बताया की दिलीप कुमार को नोन-कोविद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फैंस को उनकी स्वास्थ्य की चिंता हो रही थी। वहीं अब उनकी हालत पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने बताया कि सबकी दुआ और डॉक्टरों के चलते अब दिलीप कुमार की तबीयत पूरी तरह ठीक है। सायरा बानो ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा है।

अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने बताया कि कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब घबराने की कोई बात नहीं है।

Share This Article