फिर दिखा तमंचे पर डिस्को, वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर दिखा बारात में तमंचे पर डिस्को, वीडियो में एक युवक हाँथ में बंदूक लिए डीजे पर नाच रहा है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि NEWSPR इस वायरल वीडियो की पुस्टि नहीं करता है.

जानकारी के अनुसार बोचहां थाना क्षेत्र का वीडियो बताया जा रहा है. कुछ सेकेंड के वीडियो में ट्रॉली पर लगी रंग-बिरंगी लाइटों के बीच भोजपुरी गाने पर एक युवक हाथ में पिस्टल लिए ठुमके लगा रहा है, उसके साथ तीन-चार और लड़के भी हैं. युवक नाचते नाचते कमर में फिर से पिस्टल खोंस लेता है.

मिली जानकारी के अनुसार बोचहां थाना क्षेत्र में बीते दिन आयोजित एक शादी समारोह के दौरान जब दरवाजा लगने जा रहा था, उसी दौरान ब्लू रंग का कुर्ता और जीन्स पहने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर ठुमका लगा रहा है. हालांकि जब इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि जाँच की जा रही है जो भी सत्य पाया जायेगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article