बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है, जिसमें थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी। इस दौरान शिक्षा विभाग के बजट को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, जिससे सदन में हंगामे की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शिक्षा विभाग का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।
दो दिन के अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो रही है, और विपक्ष महिला सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। बीते दिनों विपक्षी विधायकों ने महिला हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं।
बजट सत्र के दूसरे भाग में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ‘बिहार विनियोग विधेयक, 2025’ को सदन में पेश करेंगे। इसके बाद, पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस विधेयक पर चर्चा करेंगे और फिर इसे पारित किया जाएगा। विपक्ष लगातार सरकार से जवाब मांग रहा है, खासकर शिक्षा बजट को लेकर, जिससे सदन में गरमागरमी का माहौल रहने की संभावना है।