NEWSPR DESK PATNA- बिहार विधानसभा में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। विपक्ष के सवालों के जवाब में शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने स्पष्ट किया कि अगले दो महीनों के भीतर शिक्षकों को उनकी पसंदीदा पोस्टिंग दी जाएगी।शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि आगामी दो महीनों में शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को 10 विकल्प देने होंगे। पोस्टिंग प्रक्रिया के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है, और यह बीमारी, पति-पत्नी की स्थिति व व्यक्तिगत पसंद को ध्यान में रखकर की जाएगी। हालांकि, अंतिम पोस्टिंग उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर ही होगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यदि किसी शिक्षक को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है, तो वे डीएम, कमिश्नर या विभागीय स्तर पर गठित कमेटी में अपील कर सकते हैं। 40 वर्ष से अधिक उम्र के और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे शिक्षकों को पहले ही उनकी इच्छित पोस्टिंग दी जा चुकी है। उन्होंने यह जानकारी विधानसभा में सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान के सवाल के जवाब में दी।