NEWSPR DESK- जदयू में जल्द कई और बदलाव दिखेंगे बड़े पैमाने पर यह बदलाव बूथ से लेकर राज्य कमेटी और राष्ट्रीय कमेटियों में भी होने के आसार हैं
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के मद्देनजर दल ने पार्टी में ताजगी और नयापन लाने के मकसद से बदलाव की शुरुआत दिसंबर में ही आरंभ कर दी है पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आरसीपी सिंह की ताजपोशी हुई और हाल ही में हुए राज्य कार्यकारिणी में जदयू प्रदेश अध्यक्ष का कमान उमेश सिंह कुशवाहा को सौंपी गई
आपको बता दें कि जदयू को विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली 2005 के बाद उसे सबसे कम सीटें मिली है परिणाम आने के बाद ही इसको लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन जारी है हारे हुए सभी 72 उम्मीदवारों से फीडबैक लिया जा चुका है
तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी फीडबैक लिया है प्रत्याशियों ने नीतीश कुमार के समक्ष हार के कारणों को रखा है वशिष्ठ नारायण सिंह 2 दिन पूर्व भी चुनाव फीडबैक के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में थे दोनों शीर्ष नेताओं की एक और बैठक जल्द होनी है चुनाव में हर स्तर पर
जिसमें कहां कौन सुस्त रहे कहां किसने बढ़िया काम किया किसने दगा दिया गाज गिराने और पुरस्कृत करने दोनों ही प्रकार की कार्रवाई संगठन के पूर्व संगठन में साफ नजर आएगी
आपको बता दें कि जदयू की मंशा संगठन को नए तेवर और उत्साह के साथ फिर से खड़ा करने की है अपने आधार वोट लव-कुश को दल में सम्मान देने के बाद दिलेश्वर कामत को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर अतिपिछड़ा समाज को भी तवज्जो दी गई है. अब बारी सर्वसमाज को साधने तथा भविष्य की राजनीति के तहत नई पीढ़ी के नेताओं को जिम्मा देने की है नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस बाबत कहा कि हर स्तर पर संगठन को कमेटियों में युवाओं और नौजवानों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी ताकि पार्टी ऊर्जावान रहे
आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बाद राष्ट्रीय कमेटी के भी जल्द ही पूर्ण गठित होने की उम्मीद जदयू नेताओं को है माना यह जा रहा है कि सबको साथ लेकर चलने का उद्घोष करने वाला या दल स्वर्ण को भी कुछ मुख्य मोर्चे पर लगा सकते हैं यानी जदयू युवाओं की पार्टी बन सकती है और ऊर्जावान पार्टी बनकर खड़ी हो सकती है