बिहारथाना क्षेत्र इलाके के पास इलाका धनेश्वरघाट में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल रविवार को बिहार शरीफ के गगनदीवान मोहल्ले के सोगरा कॉलेज के मैदान में आप सब की आवाज आसा पार्टी की एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होना था। इसी को लेकर कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शिरकत करने को लेकर धनेश्वर घाट में एक जगह इकट्ठा हुए थे।
जख्मी के रिश्तेदारों ने बताया कि आरसीपी की रैली में जाने के लिए जैसे ही धनेश्वरघाट के पास आरसीपी सिंह के समर्थक इकट्ठा हुए। इसी दौरान अचानक रोड़ेबाजी और गोलीबारी शुरू हो गई। इस रोड़ेबाजी और गोलीबारी घटना में एक युवक को गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया।गनीमत यह रही की गोली युवक के कान को छूकर निकल गई। वही पुलिस इस घटना में युवक को गोली नहीं बल्कि युवक ईट लगने से जख्मी होने की बात कह रही है।घटना के इतने घंटे वित जाने के बावजूद अभी तक कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है।