सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद, दुकानदार से मारपीट और दुकान में तोड़फोड़

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण घाट के समीप सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद हिंसक हो गया। चंदे के नाम पर 5,000 रुपये काटे जाने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और उसकी दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

पीड़ित दुकानदार के अनुसार, पास के एक हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने जबरन चंदा वसूली का दबाव बनाया। विरोध करने पर छात्रों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान में रखा सारा सामान तोड़ दिया, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ।

घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि चंदा का विवाद कोई नया नहीं है पूर्व में भी इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया था और पुलिस ने कई लोगों समेत हॉस्टल के छात्रों को भी जेल भी भेजा जा चुका है फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Share This Article