भागलपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान पर जोर

Jyoti Sinha

भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भागलपुर जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है।जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने आज समीक्षा भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा, मतदाता सुविधा और सभी चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने और मतदान के दिन कोई भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने देने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए जिला प्रशासन का मानना है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की सतत निगरानी और समन्वय आवश्यक है.

Share This Article