ज़िला जज ने लोक अदालत का किया उद्घाटन, बोले – 5800 से अधिक सुलहनीय वादों का होगा निष्पादन

Patna Desk

भागलपुर :राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आज भागलपुर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।इसका उद्घाटन जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे ,सिटी एसपी, डालसा सचिव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडे ने कहा कि लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन होता है।

यह वैसे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिनका मामला लंबे समय से लंबित है। इसके लिए भागलपुर में 18 बैंच , नवगछिया में पांच बैंच और कहलगांव में दो बैंच बनाकर आपसी सुलह के आधार पर वादों का निबटारा किया जा रहा है। वादकारियों के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया गया है ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इस लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर 5800 से अधिक मामलों के निपटारा का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शहर से गांव तक जागरुकता अभियान भी चलाया गया था। ताकि अधिक से अधिक वादों का निबटारा हो सके।

Share This Article