भागलपुर — बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय कार्यशाला 2024-25 का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन आत्मा भागलपुर द्वारा किया गया, जिसमें तकरीबन 250 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।कार्यशाला में मधुमक्खी पालन और तिलहन फसल उत्पादन को बेहतर बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रतिभागियों को यह समझाया गया कि युवा किस प्रकार मधुमक्खी पालन और तिलहन की पैदावार से अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं।इस अवसर पर कृषि विभाग के निर्देशक, आत्मा भागलपुर के “हनी मेन” के नाम से प्रसिद्ध संजय कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे। आत्मा के उपनिदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को उद्योग के बेहतर तरीकों से जोड़कर उन्हें अधिक लाभान्वित किया जाए।