खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Patna Desk

भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर भागलपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की बैठक का उद्देश्य खेलो इंडिया के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न खेल आयोजनों की तैयारी की समीक्षा करना था.

बैठक में खेल विभाग के जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे तीरंदाजी प्रतियोगिता 4 से 7 मई तक सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता 8 से 11 मई तक इनडोर स्टेडियम में संपन्न होगी इन खेलों में देशभर से 64-64 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन, परिवहन, सुरक्षा और खेल स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी स्तर पर कोई असुविधा न हो.

Share This Article