NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल ने मुंगेर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सदर अस्पताल में बहुत सारी खामियां देखने को मिली जिसे देखकर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी रचना पाटिल ने ICU से लेकर एक एक वार्ड का निरीक्षण किया साथ ही वार्ड में भरती मरीजों से भी बातचीत की अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।औचक निरीक्षण के दौरान डीएम रचना पाटिल ने महिला प्रसव केन्द्र, कंगारू मदर केअर सेंटर, महिला वार्ड,कुपोषण सेंटर, NICU आदि का निरीक्षण किया।
सदर अस्पताल में कई तरह की कमियां उन्हें देखने को मिली जिसके लिए उन्होंने ने DS व CS को सख्त दिशा निर्देश दिये हैं।