पटना के शास्त्री नगर स्थित आसरा गृह मे खिचड़ी खाने के दौरान तीन बच्चों की मौत की घटना के बाद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है और आज शाम तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लापरवाही और फूड पॉइज़निंग से संबंधित है, और इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
कई अधिकारियों और एफएसएल की टीम को भी इस मामले में लगाया गया है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एक योजना बनाई जा रही है और इस पर आगे कार्य किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक गंभीर घटना है, जिसमें तीन मासूम बच्चों की जान चली गई है, और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।