पटना के आसरा गृह में खिचड़ी खाने से तीन बच्चों की मौ*त पर जिलाधिकारी का सख्त बयान- दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

Patna Desk

पटना के शास्त्री नगर स्थित आसरा गृह मे खिचड़ी खाने के दौरान तीन बच्चों की मौत की घटना के बाद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है और आज शाम तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लापरवाही और फूड पॉइज़निंग से संबंधित है, और इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

कई अधिकारियों और एफएसएल की टीम को भी इस मामले में लगाया गया है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एक योजना बनाई जा रही है और इस पर आगे कार्य किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक गंभीर घटना है, जिसमें तीन मासूम बच्चों की जान चली गई है, और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article