NEWSPR DESK PATNA- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक गोपालगंज में हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित रामजानकी मठ में संपन्न होगा, जहां भक्तों के लिए दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। आयोजन की तैयारियां पूरे उत्साह और भव्यता के साथ चल रही हैं।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली हैं। प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर आयोजकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं। गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, डीएसपी ट्रैफिक शैलेश कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
एसपी अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी कि रामजानकी मठ में 6 से 10 मार्च के बीच हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज की उपस्थिति रहेगी। इस आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
साथ ही, मंदिर के महंत से भी भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है। सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।