प्रमंडलीय आयुक्त ने क्षेत्र भ्रमण कर BLO के कार्य का लिया जाएजा, लोगों से भी लिए फीडबैक

Patna Desk

भागलपुर सबौर प्रखंड के मध्य विद्यालय रानी तालाब मतदान केंद्र प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने उपस्थित दोनों BLO से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त प्रपत्र 6, प्रपत्र 7 एवम् प्रपत्र 8 के संबंध में जानकारी ली उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से भी बातचीत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर चल रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया उन्होंने कई लोगों से पूछा कि किनके किनके नाम छूटे हुए थे, किन किन लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिए हैं साथ ही उन्होंने उन्हें अपने रिश्तेदार व पड़ोस के छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए भी प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा भी लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने एवं संशोधित करवाने को लेकर फीडबैक लिया गया उन्होंने उनसे अपील की अपने आस पड़ोस के लोगों और रिश्तोदारों को भी जिनके नाम छूटे हुए हैं, उन्हें नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करें आयुक्त ने इस अवसर पर मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम बुनियादी सुविधा का भी अवलोकन किया इस अवसर पर उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर,अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सबौर, पंचायती राज पदाधिकारी सबौर और सबौर के अन्य पदाधिकारी, बी एल ओ और विकास मित्र मौजूद थे।

Share This Article