NEWSPR- DESK– शुक्रवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व, खनन,लोक शिकायत निवारण, नीलाम पत्र, मध निषेध से संबंधित बैठक आयोजित की गई, बैठक मे कई बिंदुओं पर चर्चा भी हुआ।
राजस्व से संबंधित बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज के निष्पादन से संबंधित निर्देश दिया गया कि हर हाल में 21 दिनों से अधिक लंबित मामलों को निष्पादित करें।
जल जीवन हरियाली के तहत जल निकाय से संबंधित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का भी आदेश दिया गया।
वही जिला लोक शिकायत निवारण से संबंधित बैठक में विभिन्न माध्यम से प्राप्त परिवाद एवं निष्पादित आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय भभुआ एवं मोहनिया में प्राप्त आवेदनों की संख्या 14727 निष्पादित आवेदनों की संख्या 14055 लंबित आवेदनों की संख्या 672 है.
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अंचलवार अतिक्रमण से संबंधित लंबित मामले पर भी चर्चा की गई।
अतिक्रमण के कुल मामलों की संख्या 434, अतिक्रमण मुक्त मामलों की संख्या 298, अतिक्रमण के लंबित मामलों की संख्या 114, वैसे लंबित मामले जो किसी न्यायालय में विचाराधीन है 22 है।
सीएम डैशबोर्ड पर कुल 23 आवेदन एवं पीएम पोर्टल पर 17 आवेदन हैं कुल 40 आवेदन है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता प्रभारी राजस्व शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष ,जिले के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।