DM ने किया सदर अस्पताल औचक निरीक्षण, इलाज में लापरवाही बरतने के लिए महिला नर्स की लगाई क्लास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर सदर अस्पताल की चरमराई चिकित्सीय व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. पीएम सहाय, उपाधीक्षक डा.रामप्रवेश, डीपीएम मो.नसीम मौजूद थे। करीब दो घंटे तक सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का औचक निरीक्षण करने के दौरान कई अव्यवस्था दिखी।

जनरल, ओपीडी में मरीज डाक्टर को दिखाने के लिए कतार में खड़े थे लेकिन वहां पंखा नहीं था। इस पर डीएम ने वहां पर 04 पंखा लगाने का निर्देश दिया। जांच घर में डेंगू जांच का कीट नहीं रहने पर डेंगू कीट का रिक्यूजीशन भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, जांच घर, उपाधीक्षक कार्यालय, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड जांच घर आदि का निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण में यह बात भी सामने आई कि उपाधीक्षक को निर्देश के बावजूद वार्ड में डाक्टर सुबह शाम विजिट नहीं करते हैं।

वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स भी मरीजों के प्रति लापरवाह रहती है। इस पर डीएम ने सुबह शाम डाक्टर द्वारा विजीट नहीं करने के मामले में उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की, जबकि इण्डोर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वाली महिला वार्ड की इंचार्ज नर्स सरिता कुमारी के एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article