NEWSPR डेस्क। भागलपुर के DM सुब्रत सेन ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय बिशनपुर जिचछो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति को लेकर उनकी हाजिरी बुक देखी और एक एक शिक्षक की उपस्थिति जांच की गई कि वह स्कूल में है कि नहीं। वहीं क्लास रूम जाकर जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई एवं उनको मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ साथ रसोई का भी निरीक्षण किया और बच्चों को दिए जाने वाले खाने में बनने वाले चावल को भी देखा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के बाद जिले के सभी स्कूलों और बाल विकास केंद्रों का निरीक्षण उनके द्वारा और जिले के पदाधिकारियों के द्वारा हर एक बुधवार को किया जाता है इसी क्रम में आज भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया।
वहीं जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चों की कम संख्या को लेकर प्रिंसिपल से गांव में जा जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने की बात कही। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ स्कूलों और बाल विकास केंद्र इसका लाभ कितना मिल रहा है इसकी भी जांच की जा रही है। जहां कोई गड़बड़ी होगी उसे दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया जा रहा है।
बिहार सरकार शिक्षा में सुधार को लेकर कई हथकंडे अपना रही है। फिर भी उनके वादे खोखले नजर आते हैं। कहीं स्कूल में बैठने के लिए डेस्क बेंच नहीं है नहीं तो कहीं ब्लैकबोर्ड नहीं। कुछ दिन पहले मिड डे मील के भोजन करने से 50 बच्चे बीमार हो गए थे खुले तौर पर कहा जाए तो स्कूली व्यवस्था पूर्णरूपेण चरमराई हुई है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर