छठ महापर्व को लेकर डीएम और वरिय पुलिस अधीक्षक ने किया तालाब और घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

Patna Desk

पटना में छठ महापर्व 2024 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने विभिन्न तालाबों और घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण में कच्ची तालाब, गर्दनीबाग; मानिकचंद तालाब, अनीसाबाद; बीएसएपी-5 तालाब और संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) तालाब शामिल थे।पटना जिला के लगभग 550 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होगा, जिसमें गंगा नदी के किनारे, पार्क, तालाब, अपार्टमेंट और कॉलोनियों में श्रद्धालु पूजा करेंगे।

प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गंगा किनारे के 102 घाटों, 45 पार्कों, और 63 तालाबों में छठव्रतियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, सफाई, पेयजल और शौचालय की सुविधाएं शामिल हैं।भीड़ प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की एसओपी के तहत एसडीआरएफ की टीम, प्रशिक्षित गोताखोर, तैराक, नाव, और सिविल डिफेंस के वोलंटियर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सभी घाटों पर मेडिकल कैंप भी उपलब्ध रहेगा।

भीड़ पर निगरानी के लिए सीसीटीवी, ड्रोन और वीडियो कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा।विशेष रूप से, अपार्टमेंट और छतों पर छठ करने वाले परिवारों के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने टैंकर के माध्यम से व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालु गंगाजल का उपयोग कर सकें।जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को छठ पूजा समितियों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है ताकि सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक छठ महापर्व का आयोजन हो सके।

Share This Article