लॉकडाउन का पालन कराने खुद सड़क पर उतरे DM और SSP

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : बिहार में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद पुलिस बल काफी सजग है। लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर का मुआयना करने के लिए पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के साथ पटना SSP उपेंद्र कुमार शर्मा खुद सड़कों पर उतर गए। बेवजह घर से निकल रहे लोगों को पुलिस कहीं मुर्गा बना रही है तो कहीं डंडे से कुटाई तक कर रही है। निर्धारित समय के बाद अगर कहीं दुकानें खुली दिखी तो जिला अधिकारी ने सील करने का  आदेश दिया।

SSP उपेंद्र कुमार शर्मा पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के कई इलाकों का पैदल भ्रमण करते हुए नज़र आए। बाकरकंज दलदली के कई दुकानें निर्धारित समय के बाद खुली दिखी तो उनको सील कर करवाई की। आपको बता दे कि कल भी DM और SSP दोनों पटना के मुख्य मार्ग पर निरक्षण कर रहे थे। बिहार में जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से बिहार पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने में जुट गई है।

Share This Article