News PR Live
आवाज जनता की

जून की भीषण गर्मी और मानसून को लेकर DM ने अस्पतालों का लिया जायजा, चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। जून महीने में चल रही भीषण गर्मी एवं मानसून आने के पश्चात होने वाले वज्रपात को मद्देनजर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सोमवार को औरंगाबाद के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल की चिकित्सा, जांच, वार्ड के हालात, ब्लड बैंक एवं आईसीयू की स्थिति तथा रोगियों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता की जानकारी मरीजों एवं उनके परिजनों से प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर कुमार बिरेंद्र प्रसाद को चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया ताकि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को सही उपचार मिल सके। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में बन रहे तीन भवनों का भी निरीक्षण किया एवं उसकी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल में 3 नए भवनों के निर्माण होने के कारण काफी भवनों को तोड़ा जा चुका है।

- Sponsored -

- Sponsored -

जिसके कारण सदर अस्पताल को जितने स्पेस मिलने चाहिए उतने नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही साथ बेड की भी कमी हो गई है। ऐसी स्थिति में कम संसाधन के बावजूद भी बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है और इसको लेकर जो छोटी मोटी परेशानियां हैं उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन हर हाल में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.