भागलपुर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, सदर अनुमंडल कार्यालय में बना कंट्रोल रूम

Jyoti Sinha

भागलपुर बिहार में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भागलपुर में भी बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन का कार्य किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां पूरे अभियान की निगरानी की जा रही है।सोमवार को भागलपुर के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article