भागलपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी , पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह के साथ 152- बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाया गया डिस्पैच सेंटर, इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय, तुलसीपुर, यमुनिया का गहन निरीक्षण किया।
बिहपुर विधानसभा के उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर, नवगछिया शैलेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर इस प्रकार काउंटर होना चाहिए जिससे कि दूर दराज के बूथों के लिए बनाए गए पोलिंग पार्टी को पहले सभी सामग्री उपलब्ध करा दिया जाए ताकि वह समय से पूर्व अपने बूथ पर पहुंच सके। उन्होंने वहां वाहन पार्किंग स्थल, डिस्पैच काउंटर एवं वीवीपैट के रखरखाव के लिए चिन्हित कमरों का अवलोकन किया तथा ईवीएम एवं भीभीपेट के उचित रखरखाव का निर्देश दिया।