कोविड प्रोटोकॉल एवं कर्मियों के सीटिंग प्लान का किया निरीक्षण।
मॉक ड्रिल के तहत डीएम ने प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, गोला निर्माण, साइनेज एवं स्टैंडी का किया अवलोकन।
बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादन सुनिश्चित कराने हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने स्थानीय मिलर स्कूल (शहीद देवीपद चौधरी स्मारक) एवं केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग के मतदान केंद्र पर मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।
निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने सैनिटाइजर का प्रयोग करने मास्क का प्रयोग करने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है।
तदनुसार जिलाधिकारी ने दोनों केंद्रों पर मतदान हेतु बनाए गए गोला, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग, जगह जगह पर आकर्षक साइनेज तथा संकेतक लगाए गए हैं। मिलर स्कूल मतदान केंद्र परिसर में मतदाताओं के बीच सामाजिक दूरी कायम रखने हेतु गोला का निर्माण किया गया है।
मिलर स्कूल में कुल 6 मतदान केंद्र हैं जिसमें चार बुथ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तथा दो बुथ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हैं। स्नातक क्षेत्र के चार केंद्रों पर कुल 1773 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1269 पुरुष मथुरा का तथा 504 महिला मतदाता हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत बूथ संख्या 30 पर 236 पुरुष तथा 98 महिला मतदाता हैं। बूथ संख्या 31 पर 642 पुरुष तथा 250 महिला मतदाता हैं। बूथ संख्या 32 पर 234 पुरुष मतदाता तथा 103 महिला मतदाता हैं बूथ संख्या 33 पर 157 पुरुष मतदाता तथा 53 महिला मतदाता हैं।
मिलर स्कूल में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं तथा कुल 184 मतदाता है। बूथ संख्या 19 पर 50 पुरुष मतदाता तथा 48 महिला मतदाता हैं। बूथ संख्या 18 पर 30 पुरुष मतदाता तथा 56 महिला मतदाता हैं।
केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में कुल 5 बुथ हैं। जहां स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार बुथ– बूथ संख्या 50 ,50 (क) ,51 ,52 हैं तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक बुथ–बूथ संख्या 34 हैं।
कुल वोटर की संख्या 4008 है जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3756 वोटर तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 252 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बिहार विधान सभा चुनाव में प्रथम चरण के 120 बूथों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
मोकामा विधानसभा क्षेत्र के 11 बूथों पर, बाढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 10 बूथों पर , मसौढ़ी निर्वाचन क्षेत्र के 30 बूथों पर, विक्रम विधानसभा क्षेत्र के 45 बूथों पर तथा पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के 24 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।
लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी/ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर की जाएगी। इसके लिए संबंधित बुथों पर वेबकास्टिंग कैमरा अधिष्ठापित किए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आयोग के निर्देश के अनुरूप लाइव वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री नितिन कुमार सिंह ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नूतन अंचल श्री पंकज कुमार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती भारती प्रियंवदा कार्यपालक पदाधिकारी कंकड़बाग अंचल आदि उपस्थित थे।