कल तारापुर में उपचुनाव: DM और SP ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जारी किए कई दिशा निर्देश, मतदान केंद्रों का लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में डीएम तथा एसपी ने कल 30 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण करवाने को लेकर शुक्रवार को पोलो मैदान में मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट को ब्रीफ कर कई दिशा निर्देश भी दिए। मुंगेर के तारापुर विधानसभा के 406 बूथों पर कल 30 अक्टूबर को विधानसभा का उपचुनाव होना है। जिसको लेकर आज लगभग 1700 पुलिसकर्मी तथा पोलिंग कर्मियों की संयुक्त रुप से डीएम और एसपी ने पोलो मैदान में बने पंडाल में ब्रीफ किया। इस दौरान डीएम ने शांतिपूर्ण भयमुक्त निष्पक्ष मतदान करवाने को लेकर अधिकारियों और कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि मतदान को लेकर विधानसभा क्षेत्र में कूल 208 भवन में 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य बात यह है कि 68 सहायक बूथ बनाए गए हैं। जिसमें केवल महिला मतदाता ही अपना मतदान कर सकेंगी। यह व्यवस्था जिले में पहली बार अपनाई जा रही है। साथ ही पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित रूट से ही मतदान केंद्रों तक जाएंगे। इसके अलावा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सिर्फ पीठासीन पदाधिकारी का मोबाइल चालू होगा इसके अलावा कोई भी कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल का उपयोग किसी भी हालत में नहीं करेंगे। मतदान के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइनों का सख्ती से पालन किया जाए तथा मतदान केंद्र के आसपास भीड़ को किसी भी हालत में एकत्रित नहीं होने दिया जाए

तारापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले 406 मतदान केंद्रों में से 52 मतदान केंद्र पूरी तरह नक्सल प्रभावित है ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों के लिए चुनौती का सबब बन जाता है कि उन इलाकों के साथ पूरे विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान करवाएं। इस मामले में एसपीडी जेजे रेड्डी ने बताया कि आम बूथों से लेकर नक्सल बूथों तक सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं ताकि किसी भी ढंग की अनहोनी घटना घटने से तुरंत अंकुश लगाया जा सके।

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article