भागलपुर में यातायात सुधार पर सख्त हुए डीएम नवल किशोर चौधरी, दिए कई अहम निर्देश

Jyoti Sinha

भागलपुर जिला पदाधिकारी, भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर नगर आयुक्त, भागलपुर नगर निगम शुभम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर, पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं संबंधित अभियंता गण तथा पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को यातायात व्यवस्था में लगाए गए पुलिस बल को बदलने का निर्देश दिया। साथ ही नए बल की प्रतिनियुक्ति के साथ ही उन्हें अच्छी तरह ब्रीफिंग करने को कहा।


उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे लगे ठेला- खोमचा से यातायात में काफी परेशानी होती है, जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने उल्टा पुल, स्टेशन रोड का जिक्र किया जहां लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि स्टेशन के पास बस लगी रहती है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होता है। ऐसे बस /वाहन पर पेनाल्टी लगाई जाए तथा वहां के ठेला को जब्त कर लिया जाए।
जिला परिवहन पदाधिकारी को उन्होंने कहां की ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किया गया था, उन्हें मुख्य चौक चौराहों से 70 मीटर दूर रहने का निर्देश दिया गया था। उसका अनुपालन होना चाहिए। अगर टोटो ऑटो निर्धारित रूट से अलग रूट पर जाते हैं तो फाइन किया जाए।
उन्होंने नया नगर आयुक्त को कहा कि शहरी क्षेत्र में पार्किंग एवं नॉन पार्किंग तथा वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन बनाया जाए जिसमें फूड वेंडिंग जोन एवं नॉन फूड वेंडिंग जोन बनाया जाए। फूड बेंडिंग जोन के लिए दुकानदार को डस्टबिन रखना अनिवार्य है। उन्होंने नगर आयुक्त को कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां भी खाने-पीने की दुकानें हैं वह दुकानदार अपने सामने डस्टबिन रखें नहीं तो उसे जुर्माना किया जाए l उन्होंने विक्रमशिला पुल के समीप , एन एच 31 एवं एन एच 30 पर क्रेन की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। ताकि जब कभी कोई वहां बीच रास्ते में खराब हो जाए या जरूरत पड़े तो वाहन को हटाया जा सके और जाम की समस्या से निजात पाया जा सके।

Share This Article